नई दिल्ली, अगस्त 11 -- State Bank Of India Share Price: तिमाही नतीजे जारी होने के बाद क्या स्टेट बैंक के शेयरों का भाव 1000 रुपये को क्रॉस करने में सफल रहेगा। निवेशकों के मन में यह सवाल उठ रहा है। इस अलग-अलग ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट भी आ गई है। जून तिमाही में पीएसयू का प्रॉफिट सालाना आधार पर बढ़ा है। लेकिन इनकम उम्मीद से कम रहा है। आज यानी सोमवार को एसबीआई के शेयरों में उछाल देखने को मिली है। सुबह सरकारी बैंक के शेयर बढ़त के साथ 807 रुपये के लेवल पर ओपन हुए। लेकिन कुछ देर के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 1 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ 816.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह भी पढ़ें- आज से खुल रहा है BlueStone Jewellery IPO, क्या घटते GMP के बीच लगाएंगे दांव?पहली तिमाही में कितना हुआ नेट प्रॉफिट एसबीआई ने दी जानकारी में कहा है कि नेट प्रॉफिट...