नई दिल्ली, जनवरी 26 -- PVR INOX Share Price: पीवीआर आईएनओएक्स लिमिटेड ने सोमवार को दी जानकारी में बताया कि वो Zea Maize Private Limited में अपनी हिस्सेदारी को Marico Limited को बेच दिया है। बोर्ड कमेटी ने इस डील के लिए 226.80 करोड़ रुपये के वैल्यूएशन पर मुहर लगाई है। बता दें, Zea Maize Private Limited चर्चित स्नैक ब्रांड 4700BC का संचालन करती है। Zea Maize Private Limited में पीवीआर आईएनओक्स लिमिटेड की कुल हिस्सेदारी 93.27 प्रतिशत है। इस डील को लेकर एग्रीमेंट पहले ही साइन कर लिया गया था। एक बार यह बिक्री पूरा होते है Zea Maize Private Limited में पीवीआर आईएनओक्स की कोई हिस्सेदारी नहीं रह जाएगी। यह भी पढ़ें- झुनझुनवाला ने टाटा ग्रुप की इस कंपनी में घटाई हिस्सेदारी, बेच दिए 14523200 शेयरमारिको ने क्या कुछ कहा है डील पर? कंपनी के एमडी और सीई...