नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- NBCC Limited Share price: सरकारी कंपनी एनबीसीसी लिमिटेड के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। एक पीछे की वजह कंपनी का सेटलमेंट है। एनबीसीसी लिमिटेड ने दी जानकारी में कहा है कि उन्होंने दिल्ली सरकार के साथ काफी लम्बे समय से चले आ रहे एक जमीन के विवाद में समझौता कर लिया है। अब इसके बाद एनबीसीसी लिमिटेड साउथ दिल्ली में स्थिति 21.23 एकड़ के जमीन पर कंपनी रियल एस्टेट प्रोजेक्ट बनाएगी। जिससे कंपनी को 8500 करोड़ रुपये का रेवन्यू हो सकता है। बता दें, इस समझौते के तहत एनबीसीसी लिमिटेड को 220 करोड़ रुपये का भुगतान करना होगा। यह भी पढ़ें- 4 दिन में इस कंपनी को मिला 1000 mw का सोलर प्रोजेक्ट, शेयरों का भाव Rs.100कैसे सुलझा विवाद शुक्रवार को एनबीसीसी लिमिटेड ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा था कि 42.46 एकड़ के जमीन विवाद को दिल्...