नई दिल्ली, अगस्त 11 -- Primary School Teachers: प्राथमिक विद्यालयों में नौकरी बचाने के लिए बिहार के लगभग 22 हजार शिक्षकों को ब्रिज कोर्स करना होगा। यह कोर्स उन बीएडधारी शिक्षकों को करना होगा, जो प्राथमिक विद्यालय में पहली से पांचवीं कक्षा में पढ़ाने के लिए नियुक्त हुए थे। इनके लिए जल्द राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान कोर्स की शुरुआत करेगा। इसके लिए अलग से पोर्टल भी तैयार किया जा रहा है। ये 22 हजार वैसे शिक्षक हैं, जो 2018 के बाद और 2023 से पहले प्राथमिक विद्यालयों में नियुक्त हुए थे। प्राथमिक विद्यालयों (कक्षा 1-5) में डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन यानी डीएलएड करने वाले शिक्षकों की नियुक्ति मान्य है। लेकिन इनमें बीएडधारी यानी 6-8 में पढ़ाने वाले शिक्षकों की नियुक्ति हो गई थी। कोर्स का कमेंसमेंट जल्द ही एनआईओएस करेगा। कोर्स ओपन ए...