नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- Baba Vanga 2026 Predictions: साल 2025 खत्म होने के कगार पर है और सभी को नए साल का बेसब्री से इंतजार है। साल के आखिरी में आमतौर पर नास्त्रेदमस, बाबा वेंगा जैसे भविष्यवाणी करने वालों की अगली भविष्यवाणियों पर चर्चा होने लगती है। बाबा वेंगा का असली नाम वेंजेलिया पांडेवा गुश्तेरोवा था और वह आंखों से देख नहीं सकती थीं, लेकिन उसके बावजूद भी वह भविष्य के बारे में सटीक बातें पहले से ही बता देती थीं। बागा वेंगा का 1996 में 85 साल की उम्र में निधन हो गया था। उन्हें बाल्कन की नास्त्रेदमस भी कहा जाता था। उन्होंने अपने जीवन में अमेरिका पर हुए 9/11 आतंकी हमला और 2022 में ब्रिटेन में आई बाढ़ समेत कई घटनाओं का पहले से ही सटीक भविष्यवाणी कर दी थी, जिससे सभी हैरान रह गए। बाबा वेंगा ने अब अगले साल यानी कि 2026 के लिए भी कई भविष्यवाणि...