नई दिल्ली, अगस्त 18 -- Budh Pradosh Vrat August: भगवान शिव को समर्पित प्रदोष व्रत हर माह के कृष्ण पक्ष व शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को रखा जाता है। इस तरह से हर महीने दो प्रदोष व्रत रखे जाते हैं। अब भादप्रद माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी को बुध प्रदोष व्रत रखा जाएगा। बुध प्रदोष व्रत 20 अगस्त 2025 को है। मान्यता है कि प्रदोष व्रत करने से भगवान शंकर की असीम कृपा प्राप्त होती है। प्रदोष व्रत का फल दिन अनुसार मिलता है। प्रदोष व्रत की महिमा का विस्तृत वर्णन शिव पुराण में वर्णित है। बुध प्रदोष व्रत पूजन मुहूर्त: हिंदू पंचांग के अनुसार, त्रयोदशी तिथि 20 अगस्त को दोपहर 01 बजकर 58 मिनट पर शुरू होगी और 21 अगस्त को दोपहर 12 बजकर 44 मिनट पर समाप्त होगी। प्रदोष व्रत के दिन शिव पूजन प्रदोष काल में करना अत्यंत शुभ माना गया है। इस दिन प्रदोष पूजा मुहूर्त शाम ...