नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- PPF Interest Rate: पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) देश के सबसे भरोसेमंद और पसंदीदा स्मॉल सेविंग स्कीम्स में से एक है। सुरक्षित निवेश, तय रिटर्न और टैक्स-फ्री कमाई की वजह से करोड़ों लोग इसमें पैसा लगाते हैं। फिलहाल PPF पर 7.1% ब्याज मिल रहा है, जो कई बड़े बैंकों की FD से भी ज्यादा है। खास बात यह है कि सरकार ने 1 अप्रैल 2020 से अब तक PPF की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है। अब 31 दिसंबर 2025 को होने वाली तिमाही समीक्षा बैठक से पहले सवाल उठ रहा है कि क्या सरकार इस बार PPF की ब्याज दर घटाएगी या फिर पुरानी दर को ही बरकरार रखेगी।ब्याज दर तय करने में दो बड़े फैक्टर अहम PPF की ब्याज दर तय करने में दो बड़े फैक्टर अहम माने जाते हैं- 10 साल के सरकारी बॉन्ड (G-Sec) की यील्ड और महंगाई दर (CPI)। श्यामला गोपीनाथ कमेटी की सिफारिशो...