देहरादून, अक्टूबर 1 -- Post office News: एक अक्टूबर 2025 से डाकघरों में स्पीड पोस्ट भेजना महंगा हो जाएगा। डाक विभाग ने इसके शुल्क में बदलाव कर दिया है। देहरादून से दिल्ली भेजी जाने वाली स्पीड पोस्ट के लिए अब ग्राहकों को कम से कम 47 रुपये चुकाने होंगे। विभाग का कहना है कि यह बदलाव देशभर में लागू होगा। डाक विभाग ने स्पीड पोस्ट के वजन स्लैब में भी संशोधन किया है। निदेशक-डाक सेवाएं अनुसूया प्रसाद चमोला ने बताया कि ग्राहकों की बदलती जरूरतों और आधुनिक सेवाओं की मांग को देखते हुए स्पीड पोस्ट को अपग्रेड किया जा रहा है। इसके तहत शुल्क का ढांचा भी नए सिरे से तय किया गया है। यह भी पढ़ें- देहरादून के 'हीरो' ने उड़ाया था सबसे पहले मिग-21, फाइटर जेट की विदा पर क्या बोलेस्पीड पोस्ट का नया स्लैब यदि स्पीड पोस्ट का वजन 50 ग्राम तक है, लोकल में 19 और बाहर ...