नई दिल्ली, अगस्त 22 -- पोकरबाजी (Pokerbaazi) ने शुक्रवार को घोषणा की है कि उसने पैसों से खेले जाने वाले ऑनलाइन गेम्स ऑफर करना बंद कर दिया है। लिस्टेड कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज ने बताया है कि उसकी सहयोगी फर्म मूनसाइन टेक्नोलॉजीज ने रियल मनी ऑनलाइन गेमिंग ऑपरेशंस बंद कर दिए हैं। मूनसाइन टेक्नोलॉजीज ही पोकरबाजी और दूसरे कार्ड-आधारित प्लेटफॉर्म्स को ऑपरेट करती है। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर शुक्रवार को करीब 5 पर्सेंट टूटकर 1145.55 रुपये पर जा पहुंचे हैं। मूनसाइन टेक्नोलॉजीज में नजारा टेक्नोलॉजीज की 46.07 पर्सेंट हिस्सेदारी है। 5 दिन में 17% से ज्यादा टूट गए हैं नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयरऑनलाइन गेमिंग कंपनी नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर पिछले पांच दिन में 17 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। नजारा टेक्नोलॉजीज के शेयर इस अवधि में 1390.50 रुपये से टूटकर 1145....