नई दिल्ली, जनवरी 15 -- टेक कंपनी Poco ने हाल ही में ग्लोबल मार्केट में Poco M8 सीरीज लॉन्च की है और अब कंपनी का फोकस अगली X-सीरीज पर शिफ्ट होता दिख रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Poco X8 सीरीज को इस साल की पहली तिमाही में पेश किया जाएगा। खास बात यह है कि इस बार स्टैंडर्ड Poco X8 मॉडल नहीं आएगा, बल्कि लाइनअप में केवल दो डिवाइस- Poco X8 Max और Poco X8 Pro Max शामिल हो सकते हैं।भारत में मिला BIS सर्टिफिकेशन बीते साल दिसंबर में Poco X8 Pro को मॉडल नंबर 2511FPC34I के साथ भारत की BIS (Bureau of Indian Standards) वेबसाइट पर देखा गया था। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक, Poco X8 Pro Max को भी BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है। यह डिवाइस 2602BPC18I मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ है, जो इसके भारत में लॉन्च की ओर इशारा करता है। हालांकि, BIS लिस्टिंग में फोन के फ...