नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- भारत में 5G स्मार्टफोन की मांग लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में POCO नए साल की शुरुआत एक नए और स्टाइलिश 5G फोन के साथ करने जा रहा है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि POCO M8 5G को भारत में 8 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले ही POCO ने इस फोन की पहली झलक सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है। POCO M8 5G को खासतौर पर उन यूजर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो दमदार परफॉर्मेंस के साथ-साथ प्रीमियम डिजाइन भी चाहते हैं। कंपनी का दावा है कि यह फोन अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम 5G स्मार्टफोन होगा। इसके साथ ही इसमें नया डुअल-टोन प्रीमियम फिनिश देखने को मिलेगा, जो इसे भीड़ से अलग बनाता है। Slim by design. Sharp by attitude.7.35mm thin.Built to stand apart.#DesignedToSlay #PocoM85G pic.twitter.com/Rf4ByG...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.