नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- PNB share price: पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के शेयर पर सोमवार को निवेशकों की नजर रहेगी। यह हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पीएनबी ने फ्रॉड से जुड़ी जानकारी दी है। सरकारी बैंक ने श्रेय इक्विपमेंट फाइनेंस लिमिटेड (एसईएफएल) और श्रेय इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस लिमिटेड (एसआईएफएल) के पूर्व प्रवर्तकों के खिलाफ 2,434 करोड़ रुपये की लोन फ्रॉड के मामले की सूचना भारतीय रिजर्व बैंक को दी।क्या कहा पीएनबी ने? पीएनबी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एसईएफएल के मामले में 1,240.94 करोड़ रुपये और एसआईएफएल के मामले में 1,193.06 करोड़ रुपये की उधारी को 'धोखाधड़ी' के तौर पर वर्गीकृत किया गया है। बैंक ने कहा कि उसने इस पूरी राशि के लिए 100 प्रतिशत वित्तीय इंतजाम पहले ही कर लिया है, जिससे उसके वित्तीय नतीजों पर कोई अतिरिक्त असर नहीं पड़ेगा...