नई दिल्ली, अगस्त 17 -- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (PMIS) के पायलट प्रोजेक्ट में राज्यों के प्रदर्शन को लेकर दिलचस्प तस्वीर सामने आई है। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और आंध्र प्रदेश इंटर्नशिप ऑफर्स के मामले में सबसे आगे रहे हैं, हालांकि दोनों राउंड में उनकी स्थिति अलग रही। ये जानकारी कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में साझा की। पहले राउंड में उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा 8875 ऑफर्स मिले। इसके बाद मध्य प्रदेश (4917) और आंध्र प्रदेश (4687) रहे। लेकिन राउंड 2 में तस्वीर बदल गई। आंध्र प्रदेश ने सबसे बड़ा उछाल दिखाते हुए 9067 ऑफर्स के साथ पहला स्थान हासिल किया। मध्य प्रदेश 7397 ऑफर्स के साथ दूसरे और उत्तर प्रदेश 5992 ऑफर्स के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गया।राज्यों में उतार-चढ़ाव आंध्र प्रदेश ने सबसे तेज बढ़त दर्ज की, जबकि...