नई दिल्ली, अगस्त 17 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज UER-।। के अलीपुर-दीचाओं कलां खंड का उद्घाटन किया। यह द्वारका एक्सप्रेसवे का 10.1 किलोमीटर लंबा दिल्ली खंड है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि दिल्ली को बेहतरीन शहर बनाने का जो बीड़ा हमने उठाया है, वो निरंतर जारी है। उन्होंने 'चक्रधारी मोहन' और 'चरखाधारी मोहन' का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारत की बहुत बड़ी शक्ति हमारी प्राचीन संस्कृति है। हमारी प्राचीन धरोहर है। इस सांस्कृतिक धरोहर का एक जीवन दर्शन है। जीवंत दर्शन भी है। इसी जीवन दर्शन से हमें 'चक्रधारी मोहन' और 'चरखाधारी मोहन', दोनों का परिचय होता है। हम समय-समय पर 'चक्रधारी मोहन' से लेकर 'चरखाधारी मोहन' तक, दोनों की अनुभूति करते हैं। चक्रधारी मोहन यानी सुदर्शन चक्रधारी भगवान श्रीकृष्ण, जिन्हो...