नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- पीएम नरेंद्र मोदी ने 2014 के बाद से अब तक कई बार सऊदी अरब समेत खाड़ी देशों का दौरा किया है। एक तरफ पाकिस्तान के साथ बिगड़ते रिश्तों के बरक्स सऊदी अरब और अन्य मुसलमान देशों के साथ बेहतर संबंधों को मोदी सरकार की कामयाबी के तौर पर देखा जाता रहा है। लेकिन 17 सितंबर 2025 का दिन भारत और सऊदी अरब के रिश्तों के लिए एक अहम मोड़ वाला साबित हो सकता है। दरअसल सऊदी अरब ने पाकिस्तान के साथ एक करार किया है, जिसके तहत किसी एक देश पर होने वाले हमले को दोनों पर अटैक माना जाएगा। ऐसे किसी भी हमले में दोनों मिलकर मुकाबला करेंगे। भारत का पाकिस्तान चिर प्रतिद्वंद्वी है। 1947-48 में पहली जंग के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते कभी सहज नहीं रहे। इसी साल अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद मई में दोनों देशों के बीच 4 दिनों की जंग हुई थी। तब...