नई दिल्ली, जनवरी 21 -- दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक सौरभ भारद्वाज ने अपने एक बयान से बखेड़ा खड़ा कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी तो इसपर भारी नाराज है। सौरभ ने पीएम मोदी का नाम लेकर राष्ट्रपतियों की नियुक्ति और यहां तक की बीजेपी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष पर भी सवाल उठाए हैं और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने माफी मांगने से भी मना कर दिया है। एक पोस्ट में कहा कि काहे की माफी? जो कहा है सच कहा है। आइए जानते हैं कि आखिर विवाद है क्या... मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नवीन की ताजपोशी के बाद आप नेता सौरभ भारद्वाज ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि सवाल- मोदी की नई भाजपा के अंदर अब मजबूत व्यक्तिव वाले और अपनी ख़ुद की राजनैतिक जमीन वाले नेताओं के लिए क्या बचा है ? ये वीडियो मोदी के व्यक्तित्व का आईना है। नितिन नबीन क...