नई दिल्ली, जुलाई 11 -- पितृपक्ष का महीना इस साल 7 सितंबर से शुरू होगा। इस महीने में अपने पितरों का श्राद्ध करने का विधान है। ऐसा कहा जाता है कि श्राद्ध पक्ष में अपने पितरों के निधन की तिथि के दिन उनका श्राद्ध करना चाहिए। ऐसा करने वो तृप्त हो जाते हैं औ स्वर्ग को प्रस्थान करते हैं। लेकिन जो श्राद्ध के दिनों में भी अपने पितरों को भोजन नहीं कराता है, उसके पितर कई काफी दिनों तक इंतजार करते हैं। आइए जानें स्कंदपुराण में लिखा है कि कब तक पितर श्राद्ध भोजन का इंतजार करते हैं। पितृपक्ष बीत जाने पर भी जब उन्हें श्राद्ध का भोजन नहीं मिलता, तब वे जब तक कन्या राशि पर सूर्य रहते हों, तब तक श्राद्ध की प्रतीक्षा करते हैं। उसके भी बीत जाने पर कुछ पितर तुला राशि के सूर्य तक पूरे कर्तिक मास में श्राद्ध का इंतजार करते हैं। जब सूर्यदेव वृश्चिक राशि में होते ...