नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- PhysicsWallah IPO: अलख पाण्डेय (Alakh Pandey) की अगुवाई वाली कंपनी PhysicsWallah ने आईपीओ के अपडेटेड ड्राफ्ट पेपर जमा करवाया है। UDRHP के अनुसार आईपीओ के जरिए कंपनी 3820 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी। ड्राफ्ट पेपर्स के अनुसार कंपनी 3100 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर से और 720 करोड़ रुपये के ऑफर फार सेल के जरिए जुटाने का प्रयास करेगी। बता दें, इसी साल जुलाई के महीने में सेबी ने ड्राफ्ट पेपर्स के प्री फाइलिंग को अप्रूव कर दिया था। यह भी पढ़ें- इस हफ्ते खुल रहे हैं 9 कंपनियों के IPO, लिस्ट में 3 बड़े नाम, फटाफट देखें GMPआईपीओ के पैसों का क्या करेगी कंपनी? फ्रेश इश्यू से जुटाए पैसों का उपयोग कंपनी कई कार्यों के लिए करेगी। 710 करोड़ रुपये मार्केटिंग कार्यों के लिए, 548 करोड़ रुपये ऑफलाइन या हाइब्रिड सेंटर्स के लीज के ल...