नई दिल्ली, जून 12 -- DU PG Admission News: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम उठाने की योजना बना रहा। अब 2025-26 शैक्षणिक सत्र से पोस्टग्रेजुएट (PG) कोर्सेज में भी 'सिंगल गर्ल चाइल्ड' (SGC) कोटा लागू किए जाने को लेकर प्लानिंग चल रही है। यह स्कीम पहले अंडरग्रेजुएट (UG) स्तर पर 2023-24 में शुरू की गई थी, जिसके तहत हर कोर्स में एक अतिरिक्त सीट केवल उस महिला छात्रा के लिए आरक्षित की जाती है जो अपने परिवार में इकलौती लड़की है।PG कोर्स में मिलेगा नया अवसर फिलहाल दिल्ली यूनिवर्सिटी में 77 पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम्स संचालित हो रहे हैं। सभी PG कोर्स में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पीजी (CUET-PG) के माध्यम से होता है और उसके बाद कॉमन सीट अलोकेशन सिस्टम (CSAS) के जरिए सीटें आवंटित की ज...