नई दिल्ली, जनवरी 22 -- आज के समय में PCOS (Polycystic Ovary Syndrome) महिलाओं में तेजी से सामने आ रहा है, लेकिन इसके साथ ही इससे जुड़ी गलतफहमियां भी उतनी ही तेजी से फैल रही हैं। सोशल मीडिया और अधूरी मेडिकल जानकारी के कारण कई महिलाएं डर, शर्म और गलत इलाज के जाल में फंस जाती हैं। गाइनकॉलोजिस्ट Dr Tanya ने PCOS से जुड़े 5 बड़े झूठों को सामने रखकर उनकी सच्चाई बताई है। झूठ नंबर 1: सिर्फ अल्ट्रासाउंड से PCOS का पता चल जाता है! Dr Tanya के अनुसार, सिर्फ एक अल्ट्रासाउंड से PCOS डायग्नोज नहीं किया जा सकता। Rotterdam Criteria के तहत PCOS की पुष्टि के लिए 3 में से कम से कम 2 चीजों का होना ज़रूरी है- हार्मोनल असंतुलन, ओव्यूलेशन में गड़बड़ी और अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट। इसके साथ डॉक्टर की क्लिनिकल जांच भी जरूरी होती है। झूठ नंबर 2: PCOS और PCOD अलग-अलग बीम...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.