नई दिल्ली, मई 29 -- PBKS vs RCB Pitch Report Qualifier-1- पंजाब किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु IPL 2025 का पहला क्वालीफायर आज यानी, गुरुवार 29 मई को चंडीगंढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाना है। पीबीकेएस वर्सेस आरसीबी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान -श्रेयस अय्यर और जितेश शर्मा- आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। पंजाब और बेंगलुरु दोनों टीमें आज फाइनल में पहुंचने के लिए जंग लड़ेंगी। PBKS ने आखिरी फाइनल 2014 में तो RCB ने 2016 में खेला था। बता दें, पंजाब और बेंगलुरु दो आईपीएल के इतिहास की ऐसी बदकिस्मत टीमें हैं जिनके हाथ 18 सालों से एक भी खिताब नहीं लगा है। आईए एक नजर PBKS vs RCB पिच रिपोर्ट पर डालते हैं- यह भी पढ़ें- आज PBKS vs RCB क्वालीफायर-1, कितने बजे शुरू होगा मैच; फ्री में कैसे ...