नई दिल्ली, मई 31 -- पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कल यानी रविवार, 1 जून को IPL 2025 का दूसरा क्वालीफायर खेला जाना है। PBKS vs MI का यह नॉकआउट मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होगा। पंजाब की टीम यहां आरसीबी से पहला क्वालीफायर हारकर पहुंची है, वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर में गुजरात को धूलचाटकर यहां कदम रखा है। PBKS vs MI क्वालीफायर-2 जीतने वाली टीम 3 जून को खिताबी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी। ऐसे में दोनों ही टीमों के लिए यह मैच बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। यह भी पढ़ें- कोहली vs सूर्या...ऑरेंज कैप के 2 दावेदार बाकी, कौन छीनेगा साई से नंबर-1 का ताज? पंजाब को अगर फाइनल में जगह बनानी है तो उन्हें हार्दिक पांड्या के एक रिकॉर्ड से सावधान रहना होगा। पांड्या का यह रिकॉर्ड ही मुंबई इंडियंस की सफलता की कुंज...