नई दिल्ली, अगस्त 15 -- 1 सितंबर से लाखों भारतीयों को भुगतान में झंझट होने वाला है। बीमा प्रीमियम, नेटफ्लिक्स/अमेजन प्राइम जैसे सब्सक्रिप्शन, और ऑटो-पेमेंट सेवाएं अचानक रुक सकती हैं। वजह यह है कि पेटीएम का पुराना यूपीआई हैंडल @paytm पूरी तरह बंद हो रहा है। यह खबर उन लाखों ग्राहकों के लिए अहम है, जो अभी भी पुराने @paytm हैंडल से जुड़े ऑटो-पेमेंट्स पर निर्भर हैं। समय रहते एक्शन लेने से परेशानी से बचा जा सकता है। पढ़ें श्याम घोष और अंशिका कायस्थ की यह रिपोर्ट.क्यों हो रहा है शटडाउन? आरबीआई ने पिछले साल पेटीएम पेमेंट्स बैंक में गड़बड़ियों की वजह से इस हैंडल पर पाबंदी लगा दी थी। एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन) ने सभी @paytm यूजर्स को दूसरे बैंकों में शिफ्ट होने का आदेश दिया था। लेकिन बहुत से लोगों ने अभी तक अपने ऑटो-पे बदले नहीं हैं।31 अगस्...