नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Papankusha Ekadashi Vrat Katha in hindi: युधिष्ठटिर ने पूछा-मधुसूदन ! अब कृपा करके यह बताएं कि आश्विन मास के शुक्ल पक्ष में किस नाम की एकादशी होती है ? भगवान्‌ श्रीकृष्ण बोले-आश्विनके शुकृपक्षमें जो एकादशी होती है, वह पापांकुशा एकादशी है। वह सब पापों को हरने वाली तथा उत्तम है। उस दिन सभी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मनुष्यों की स्वर्ग और मोक्ष प्रदान करने वाले भगवान वासुदेव का पूजन करना चाहिए। पृथ्वी पर जितने तीर्थ हैं, उन सबके सेवन का फल भगवान्‌ विष्णु के नाम कीर्तन मात्र से मनुष्य प्राप्त कर लेता है। जो भगवान विष्णु की शरण में जाते हैं, उन्हें कभी यमलोक की यातना नहीं भोगनी पड़ती। जो पुरुष विष्णुभक्त होकर भगवान्‌ शिव की निन्दा करता है। वह भगवान्‌ विष्णु के लोक में स्थान नहीं पाता। उसे निश्चय ही नरक में गिरना पड़ता ...