नई दिल्ली, जनवरी 20 -- Panchang, 20 जनवरी 2026 का पंचांग: राष्ट्रीय मिति पौष 30, शक संवत 1947, माघ शुक्ल, द्वितीया, मंगलवार, विक्रम संवत 2082। सौर माघ मास प्रविष्टे 07, रज्जब 30, हिजरी 1447 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 20 जनवरी 2026 ई.। सूर्य उत्तरायण, दक्षिण गोल, शिशिर ऋतुः। राहुकाल दोपहर 03 बजे से 04 बजकर 30 मिनट तक। द्वितीया तिथि अर्धरात्रोत्तर 04 बजकर 04 मिनट तक उपरांत तृतीया तिथि का आरंभ। सूर्योदय 07:14 ए एम सूर्यास्त 05:50 पी एम चन्द्रोदय 08:17 ए एम चन्द्रास्त 07:20 पी एमआज गुप्त नवरात्रि का दूसरा दिन आज मंगलवार है और गुप्त नवरात्रि का दूसरा दिन है। इस दिन मां तारा की पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन सच्चे मन से पूजा करने पर घर में सुख-समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है। तंत्र-मंत्र और साधना के लिए ये पूजा खास होती ...