नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- Panchang, 19 दिसंबर 2025 का पंचांग: राष्ट्रीय मिति मार्गशीर्ष 28, शक संवत 1947, पौष, कृष्ण, अमावस्या, शुक्रवार, विक्रम संवत 2082। सौर पौष मास प्रविष्टे 05, जमादि उल आखिर, 27, हिजरी 1447 (मुस्लिम) तदनुसार अंग्रेजी तारीख 19 दिसंबर 2025 ई.। सूर्य दक्षिणायन, दक्षिण गोल, हेमन्त ऋतुः। राहुकाल प्रातः 10 बजकर 30 मिनट से दोपहर 12 बजे तक। सूर्योदय 07:09 ए एम सूर्यास्त 05:28 पी एमt चन्द्रोदय चन्द्रोदय नहीं चन्द्रास्त 04:40 पी एमआज है ये खास तिथि बता दें कि आज पौष अमावस्या तिथि है। ये इस महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि पर पड़ता है। आज का दिन कई मायनों में खास है। आज की तिथि पर ज्येष्ठा नक्षत्र और शूल योग का संयोग भी बन रहा है, जिसे बेहद ही शुभ माना जाता है।आज करें ये उपाय आज पौष अमावस्या तिथि है और आज के दिन पीपल के पेड़...