लाहौर, अगस्त 15 -- पाकिस्तान में अहमदिया समुदाय के खिलाफ अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते गुरुवार यहां भीड़ ने समुदाय के दो इबादत स्थलों को निशाना बनाया है। भीड़ ने तोड़फोड़ और आगजनी के साथ-साथ जमकर उत्पात मचाया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि पंजाब प्रांत में 350 से ज्यादा लोगों ने अल्पसंख्यक समुदाय के दो इबादत स्थलों पर हमला कर दिया। कथित तौर पर प्रतिबंधित तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के सदस्यों के नेतृत्व में भीड़ ने गुरुवार को लाहौर से लगभग 130 किलोमीटर दूर फैसलाबाद के एक गांव में इस घटना को अंजाम दिया। जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक भीड़ ने दोनों इबादत स्थलों को तहस-नहस कर दिया था। वहीं वहां मौजूद लोगों ने कथित तौर पर इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। जानकारी के मुताबिक दोनों इबादतगाह 1984 से पहले बने थे। हिंसक भीड़ ने य...