बेंगलुरु, अगस्त 9 -- एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में खुलकर बताया है। उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन के दौरान 300 किमी की दूरी से एक विमान को मार गिराया गया। एयर चीफ मार्शल ने इसे भारत द्वारा सतह से हवा में मार गिराने का अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बताया। भारतीय वायुसेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान के पांच लड़ाकू विमानों और एक बड़े विमान को मार गिराने की पुष्टि की है। यह एक बड़ी उपलब्धिएयर चीफ मार्शल यहां एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे स्मृति व्याख्यान के 16वें संस्करण के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि हमारे पास कम से कम पांच लड़ाकू विमानों के मारे जाने की पुष्ट जानकारी है। इसमें एक बड़ा विमान है, जो या तो विमान हो सकता है या फिर एडब्ल्यूसी (एयरबोर्न वॉर्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम)। इसे लगभग 300 किलोमीटर की दूरी ...