नई दिल्ली, मई 29 -- भारत ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ के भारत के साथ आतंकवाद सहित हर मुद्दे पर बातचीत की खुली पेशकश पर अपना रुख और साफ करते हुए कहा कि आतंकवाद के मुद्दे पर भारत द्वारा सौंपी गई सूची के आधार पर आतंकवादियों को हमारे हवाले करने तथा जम्मू-कश्मीर से उसके अवैध कब्जे वाला हिस्सा खाली करने के बारे में ही बात की जाएगी। वहीं, सिंधु समझौते पर फिर से दो टूक कहा कि यह तब तक स्थगित रहेगी, जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को सपोर्ट करना बंद नहीं कर देता है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने नियमित ब्रीफिंग में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री द्वारा उनके विदेश दौरे के दौरान भारत के साथ बातचीत की बार बार की जा रही पेशकश के बारे में भारत की प्रतिक्रया पूछे जाने पर कहा, ''जहां तक पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों का सवाल है, हमारा रुख स्पष...