नई दिल्ली, जून 11 -- हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच जब तनाव चरम पर था, तब तुर्किए (तुर्की) ने उसे खुलकर मदद की। तुर्किए के ड्रोन की मदद से ही पाकिस्तान ने भारत पर जवाबी कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन भारत ने हमलों को नाकाम कर दिया। अब तुर्किए ने एक और देश की मदद करने का फैसला किया है। यह देश इंडोनेशिया है और तुर्किए इसे फाइटर जेट्स बेचने जा रहा है। तुर्किए के राष्ट्रपति एर्दोगन ने बुधवार को एक्स पर पोस्ट करके इंडोनेशिया को 48 कान फाइटर जेट्स देने का ऐलान किया। यह फाइटर जेट तुर्किए का पहला नेशनल कॉम्बैट एयरक्राफ्ट है और पिछले साल इसने पहली बार उड़ान भरी थी। यह साल 2028 में इस फाइटर जेट्स का सीरियल प्रोडक्शन करना शुरू करेगा। बता दें कि तुर्किए का TAI KAAN फाइटर जेट पांचवीं जेनरेशन का विमान है और वह इसकी तुलना अमेरिका के शानदार एफ-16 ...