नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- OYO IPO: एक और आईपीओ के लिए तैयार हो जाइए। ओयो की पैरेंट कंपनी प्रिज्म के बोर्ड ने आईपीओ की मंजूरी दे दी है। बोर्ड की तरफ से 6650 करोड़ रुपये फ्रेश इश्यू के जरिए जुटाने की मंजूरी मिली है। यानी अब सेबी के पास कंपनी को इश्यू के लिए आवेदन करना होगा। बता दें, प्रिज्म की EGM 20 दिसंबर 2025 को हुई थी।बोनस शेयर की भी मिली मंजूरी कंपनी के बोर्ड ने बोनस शेयर देने का फैसला किया है। जिन निवेशकों के पास 19 शेयर होंगे उन्हें एक शेयर बोनस के तौर पर मिलेगा। इस बोनस इश्यू के लिए 5 दिसंबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया गया था। यह भी पढ़ें- महारत्न कंपनी का 2026 में आएगा IPO, Rs.1300 करोड़ जुटाने की तैयारीकंपनी की आर्थिक स्थिति में सुधार प्रिज्म ने वित्त वर्ष 2025 के दौरान 62 बिलियन रुपये का रेवन्यू जनरेट किया था। सालाना आधार पर क...