नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Oscar 2026 : भारत के लिए खुशखबरी आई है। करण जौहर की फिल्म होमबाउंड 98 अकादमी अवॉर्ड्स के इंटरनेशनल फिल्म कैटगरी की लिस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। नीरज घेवान द्वारा निर्देशित होमबाउंड को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। 16 दिसंबर को अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स और साइंस ने ये अनाउंसमेंट की है। होमबाउंड, वर्ल्ड की 15 फिल्मों में से एक है। विशाल जेठवा, ईशान खट्टर और जाह्नवी कपूर की होमबाउंड पहले ही कई फेस्टिवल्स में धमाल मचा चुकी है और अब ऑस्कर की शॉर्टलिस्ट में आना अपने आपमें एक बड़ी उपलब्धि है।करण जौहर को रहा गर्व इस खुशखबरी को शेयर करते हुए करण ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने लिखा, 'मैं बता नहीं सकता कि फिलहाल मैं कैसा फील कर रहा हूं। मुझे काफी गर्व है और मैं फिलहाल चांद पर हूं। हमारी फिल्मोग्राफी...