नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- स्मार्टफोन मेकर Oppo ने आखिरकार अपना नया ColorOS 16 लॉन्च कर दिया है, जो Android 16 पर बेस्ड है। इस नए अपडेट में कंपनी ने ना केवल विजुअल डिजाइन और परफॉर्मेंस को बेहतर बनाया है, बल्कि इसमें AI की ताकत, स्मूद यूजर एक्सपीरियंस और बेटर पावर एफिशिएंसी पर ध्यान दिया गया है। कंपनी ने इसकी रोलआउट टाइमलाइन भी चीन के लिए शेयर कर दी है। Oppo का नया ColorOS 16 पूरी तरह से रिफ्रेश्ड इंटरफेस और अधिक पर्सनलाइजेशन के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि इस अपडेट से फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ दोनों बेहतर होंगी। आइए इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं। AI स्मार्ट असिस्टेंट 2.0: अब यह जेनरेटिव AI के साथ और स्मार्ट हुआ है। यह आपके मैसेज की समरी बना सकता है, स्मार्ट रिप्लाई सजेस्ट करता है, और मल्टी-डिवाइस टास्क संभाल सकता है। नया फ्लूइड...