नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- OPPO A6x Design Leak: ओप्पो ने मई में भारत में A5x लॉन्च किया था, अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी इसके सक्सेसर मॉडल को लाने की तैयारी में जुट गई है। टिप्स्टर अभिषेक यादव द्वारा एक्स पर शेयर की गई एक लीक प्रमोशनल इमेज में सीरीज का अगला मॉडल दिख रहा है। इसे OPPO A6x नाम से बाजार में उतारा जा सकता है। अपकमिंग फोन के मार्केटिंग मटेरियल से पता चलता है कि फोन में 6500mAh की बैटरी है, जो मौजूदा A5x की 6000mAh बैटरी से थोड़ी बड़ी है। वहीं, चार्जिंग स्पीड 45W ही रहेगी। ओप्पो इसे 'सेगमेंट का सबसे बड़ी बैटरी वाला' फोन भी कहा जा रहा है।फोन में पिल शेप कैमरा मॉड्यूल टीजर में फोन के डिजाइन की पहली झलक भी देखने को मिलती है। फोन A5x से ज्यादा मिलता-जुलता नहीं है। इसमें पिछले मॉडल के लेआउट को बदलकर नया वर्टिकल पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिय...