नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- OPPO Pad 5 india launch: ओप्पो का लेटेस्ट टैबलेट अब भारतीय बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं ओप्पो पैड 5 की, जो पहले से ही चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हालांकि, ओप्पो ने ओप्पो पैड 5 के भारत में लॉन्च के बारे में कुछ भी घोषणा नहीं की है, लेकिन यह ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर दिखाई दिया है, जिससे हिंट मिलता है कि इसे भारत में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। ओप्पो पैड 5 में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ चिपसेट है और इसमें 12.1 इंच का एलसीडी पैनल है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज तक है। इसमें 67W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,420mAh की बैटरी है।OPPO Pad 5 के मॉडल नंबर BIS वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं टिप्स्टर सुधांशु अंभोरे ने बताया कि ओप्पो के एक टैबलेट, जिसे ओप्पो पैड 5 माना जा...