नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- दुनिया की सबसे बड़ी AI कंपनियों में से एक OpenAI ने अपने नेक्स्ट जेनरेशन के आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मॉडल GPT-5.2 को लॉन्च कर दिया है। यह अपग्रेड दिखाता है कि कंपनी अब सिर्फ बेहतर चैटिंग एक्सपीरियंस तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि AI को सीधे उन कामों का हिस्सा बनाना चाहती है जिनका सीधा असर बिजनेस, ऑफिस और प्रोफेशनल टास्क पर पड़ता है। यह नया मॉडल अपने पुराने वर्जन से ना सिर्फ ज्यादा तेज है, बल्कि मुश्किल टास्क आसानी से कर सकता है। अपडेट की सबसे खास बात यह है कि GPT-5.2 को रियल-वर्ल्ड और प्रैक्टिकल टास्क में ज्यादा बेहतर बनाया गया है। चाहे कोई कंपनी सेल्स डेक तैयार कर रही हो, अस्पताल शेड्यूल प्लान कर रहे हों या किसी ऑफिस में तैयारी की जरूरत वाले डॉक्युमेंट बनवाने हों, यह मॉडल इन सभी कामों को पहले की तुलना में ज्यादा भ...