नई दिल्ली, अगस्त 26 -- OpenAI ने भारत में शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा कदम उठाते हुए "India-first Learning Accelerator" लॉन्च किया है, जो देश में AI आधारित शिक्षा को बढ़ावा देगा। इस पहल के तहत IIT मद्रास को 4.5 करोड़ रुपये का रिसर्च ग्रांट और 5 लाख मुफ्त ChatGPT Plus लाइसेंस दिए जा रहे हैं। विशेषकर सरकारी स्कूलों और AICTE-मान्यता प्राप्त संस्थानों में शिक्षकों और छात्रों को उपलब्ध कराए जाने वाले। इस पहल का उद्देश्य है शिक्षकों और छात्रों को कोर्स प्लानिंग और डिजिटल स्किल्स विकसित करने में ट्रेन करना है, जिससे भारत शिक्षा में AI लीडरशिप की ओर बढ़े। OpenAI ने 4.5 करोड़ रुपये का ग्रांट IIT-Madras को OpenAI ने IIT-Madras को 4.5 करोड़ रुपये की रिसर्च ग्रांट दी है। यह पैसा कॉग्निटिव न्यूरोसाइंस और AI पर आधारित शिक्षा सुधार के रिसर्च के लिए इस्त...