नई दिल्ली, जून 23 -- वनप्लस अपनी नॉर्ड सीरीज के नए फोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन का नाम वनप्लस नॉर्ड 5 (OnePlus Nord 5) है। यह फोन 8 जुलाई को भारत में लॉन्च होने वाला है। लेटेस्ट टीजर पोस्टर के अनुसार यह फोन अब तक का सबसे फास्ट नॉर्ड फोन है। कंपनी के अनुसार फोन 144 fps, मैक्सिमम ग्राफिक्स सेटिंग्स, 75dB ऑडियो और 280 निट्स के ब्राइटनेस के साथ BGMI और CODM का पांच घंटे तक का गेमप्ले ऑफर करता है। इस हिसाब से यह डिवाइस गेमर्स के लिए एक धांसू फोन साबित हो सकता है। वनप्लस का ओएस यानी Oxygen 15.1 में यूजर्स को बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देने के लिए अडैयप्टिव फ्रेम बूस्टर और प्रो गेम मोड जैसे फीचर भी देने वाली है, जो फ्रेम स्टेबिलिटी को ऑप्टिमाइज करने के साथ ही पावर एफिशिएंसी को भी बेहतर करेगा। इन फीचर्स के स...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.