नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने 17 दिसंबर को भारतीय बाजार में अपना नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus 15R लॉन्च किया है। इसके बाद कंपनी के पुराने मिड-रेंज मॉडल्स की कीमतों में कटौती देखने को मिली है। खासतौर पर OnePlus 11R अब काफी कम कीमत पर मिल रहा है, जिससे यह बजट सेगमेंट में एक मजबूत ऑप्शन बन गया है। OnePlus 11R पर रिलायंस डिजिटल की ओर से बड़ी छूट दी जा रही है। फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट अब 29,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। यह स्मार्टफोन फरवरी 2023 में 39,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ था। यानी सीधे तौर पर इसकी कीमत में 10 हजार रुपये की कटौती की गई है। यह भी पढ़ें- आखिरी मौका! OnePlus की सेल में 5000 रुपये तक छूट; सारे डिवाइस हुए सस्ते वहीं, बैंक ऑफर के जरिए एक्सट्रा बचत भी की जा सकती है। IDBI बैंक के डेब...