नई दिल्ली, मई 27 -- OnePlus अपनी नई OnePlus 13s स्मार्टफोन के साथ भारत में मिड-रेंज सेगमेंट में धूम मचाने को तैयार है। यह फोन 5 जून 2025 को लॉन्च होगा और कंपनी की पहली कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप डिवाइस होगी, जिसमें OnePlus AI फीचर्स और एक Plus Key शामिल है। इस कस्टमाइज़ेबल बटन ने Alert Slider की जगह ली है और यह AI-आधारित फीचर्स जैसे AI Plus Mind, AI VoiceScribe, और AI Call Assistant तक आसानी पहुंच प्रदान करेगा। इसके साथ ही, यह Google Gemini का इंटीग्रेशन और Private Computing Cloud डेटा सिक्योरिटी को सुनिश्चित करेगा। आइए OnePlus 13s के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, और कीमत की पूरी जानकारी आपको बताते हैं। OnePlus 13s लॉन्च और उपलब्धता OnePlus 13s भारत में 5 जून 2025 को दोपहर 12 बजे लॉन्च होगा। यह फोन Amazon India, OnePlus की आधिकारिक वेबसाइट, और ऑफलाइन र...