नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- OnePlus 15R को बुधवार को भारत में फ्लैगशिप वनप्लस 15-सीरीज के दूसरे मॉडल के तौर पर लॉन्च किया गया था। सीरीज में पहले से ही OnePlus 15 मौजूद है। अब, कंपनी सीरीज का तीसरा फोन लाने की तैयारी कर रही है, जो फ्लैगशिप OnePlus 15 और OnePlus 15R के साथ शामिल हो सकता है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि कथित OnePlus 15s को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन डेटाबेस पर देखा गया है, जो देश में इसके जल्द लॉन्च होने का हिंट देता है। फोन के बारे में ज्यादातर डिटेल्स, जिसमें इसके खास स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन, कीमत और लॉन्च टाइमलाइन शामिल हैं, अभी सामने नहीं आई हैं। हालांकि, उम्मीद है कि टेक कंपनी आने वाले महीनों में इसके बारे में जानकारी देगी।भारत में जल्द लॉन्च होगा OnePlus 15s गैजेट्स 360 की रिपोर्ट के अनुसार, मॉडल नंब...