नई दिल्ली, सितम्बर 10 -- वनप्लस मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के नए फोन का नाम OnePlus 15 और वनप्लस Ace 6 है। आईफोन 17 सीरीज के लॉन्च होते ही वनप्लस के प्रेसिडेंट Li Jie ने वीबो पोस्ट में जानकारी दी कि वनप्लस अपने अपकमिंग डिवाइसेज की डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में तगड़ी छलांग लगाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी के प्रेसिडेंट ने यह भी कहा कि इस टेक्नोलॉजी से विजुअल स्मूदनेस और यूजर्स एक्सपीरियंस और जबर्दस्त हो जाएगा।'एक बार फिर से इंडस्ट्री को लीड करेगा वनप्लस' उन्होंने ऐपल के हाई-रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले का जिक्र करते हुए कहा कि वनप्लस अपने Ultra-High Refresh Era से एक बार फिर से इंडस्ट्री को लीड करेगा। माना जा रहा कंपनी अल्ट्रा-हाई रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले को अपकमिंग वनप्लस 15 और वनप्लस एस 6 में ऑफर करने वा...