नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- OnePlus के भारतीय यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है। वनप्लस ने OnePlus 13 समेत अन्य स्मार्टफोन्स के लिए भारत में OxygenOS 16 का ओपन बीटा टेस्ट प्रोग्राम लॉन्च किया। इससे चुनिंदा वनप्लस यूजर्स को अपकमिंग अपडेट के साथ आने वाले नए फीचर्स को आजमाने का मौका मिलेगा, इससे पहले कि इसे सभी एलिजिबल स्मार्टफोन्स पर बड़े स्तर पर रोलआउट किया जाए। कंपनी ने पहले पुष्टि की थी कि ऑक्सीजनओएस 16 को 16 अक्टूबर को रोलआउट किया जाएगा। ऑक्सीजनओएस 16 अपडेट में नए डिजाइन किए गए गैलरी, नोट्स और वेदर ऐप्स के साथ-साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) सूट के साथ गूगल जेमिनी का सपोर्ट भी शामिल होगा। बीटा प्रोग्राम के लिए कितने फोन एलिजिबल हैं, देखें लिस्ट...ऑक्सीजनओएस 16 ओपन बीटा टेस्ट के लिए एजिबिल मॉडल और क्राइटेरिया एक कम्युनिटी पोस्ट में, वनप्लस ने ...