नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- OnePlus का नया फोन अब भारत में धूम मचाने रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वनप्लस अपनी फ्लैगशिप 15 सीरीज में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह ब्रांड एक नए स्मार्टफोन पर काम कर रहा है, जिसका नाम OnePlus 15T होगा। लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज का यह तीसरा मॉडल कुछ पावरफुल परफॉर्मेंस देगा और शायद कॉम्पैक्ट फॉर्म फैक्टर के साथ आएगा। फोन की कुछ खास डिटेल्स ऑनालाइन सामने आई हैं। अपकमिंग फोन में क्या होगा खास, चलिए एक नजर डालते हैं सामने आई डिटेल्स पर...सामने आई OnePlus 15T की खास डिटेल्स पॉपुलर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के अनुसार, कंपनी OnePlus 15T के लॉन्च की तैयारी कर रही है। टिप्स्टर का दावा है कि कंपनी ने आने वाले वनप्लस स्मार्टफोन के लिए एक्सेसरीज का ट्रायल प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है।...