नई दिल्ली, जून 5 -- वनप्लस ने इंडियन मार्केट के लिए अपने नए पैड- OnePlus Pad 3 को अनाउंस कर दिया है। यह पैड दो वेरिएंट - 12जीबी+256जीबी और 16जीबी+512जीबी में आता है। कंपनी ने पैड की कीमत के बारे में अभी जानकारी नहीं दी है। पैड दो कलर ऑप्शन- स्टॉर्म ब्लू और फ्रॉस्टेड सिल्वर में उपलब्ध होगा। पैड ग्लास और ऐल्युमिनियन से बना है। इसकी थिकनेस 5.97mm है। नए पैड का डिस्प्ले 13.2 इंच का है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट पर काम करता है और इसकी बैटरी 12140mAh की है। आइए डीटेल में जानते हैं इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।वनप्लस पैड 3 के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस पैड में 3.4K रेजॉलूशन के साथ 13.2 इंच का डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले 12-बिट कलर डेप्थ के साथ आता है। इसका पिक्सल डेंसिटी 315 PPI है। डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करत...