ज्योतिर्विद पंडित दिवाकर त्रिपाठी, दिसम्बर 18 -- बुध ग्रह के प्रतिनिधित्व वाले 5 जन्मांक वाले लोगों के लिए वर्ष 2026 जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में महत्वपूर्ण परिवर्तन की स्थिति दिखाई देगी । पांच मूलांक वाले लोगों के लिए यह वर्ष 2026 स्वास्थ्य, मनोबल, धन, पराक्रम, सुख, संतान, विद्या अध्ययन, दांपत्य जीवन, नौकरी, व्यवसाय के लिए कुछ नया परिवर्तन के साथ-साथ नकारात्मक प्रभाव भी स्थापित करने वाला है । पांच मूलांक का संबंध बुध ग्रह से होता है। बुध ग्रह को बौद्धिकता कारक, शिक्षा, लेखन शक्ति, व्यवसाय, मैकेनिकल कार्य, बीमा विभाग, बैंकिंग कार्य, बजट निर्माण, संपादन का कार्य, दलाली, लाइजनिंग, सेल्समैन, पुस्तकालय, अनुवादक, संचार व्यवस्था तथा बौद्धिक कार्यों का कारक ग्रह माना जाता है । वर्ष 2026 का मूलांक 1 होता है। 1 अंक का स्वामी सूर्य को माना जाता है।...