नई दिल्ली, जनवरी 23 -- Numerology Number 1: न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र के जरिए अपने बारे में काफी कुछ समझ सकते हैं। अगर आप अपना मूलांक जानते हैं तो अपने से जुड़ी कई चीजों को जान सकते हैं। आज बात करेंगे अंकशास्त्र के पहले मूलांक यानी न्यूमेरेलॉजी नंबर 1 की। बता दें कि साल 2026 सभी के लिए काफी हद तक पॉजिटिव रहने वाला है लेकिन कुछ महीने ऐसे भी होंगे, जिसमें सतर्क रहना जरूरी है। नीचे विस्तार से जानें कि मूलांक 1 वालों को 2026 के किन-किन महीनों में सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है? साथ ही जानें इस साल के लिए आसान से उपाय ताकि आपके रास्ते में आने वाली बाधाएं धीरे-धीरे खत्म हो जाएं।इन महीनों में रहें सतर्क न्यूमेरेलॉजी में मूलांक 1 वालों को काफी खास माना जाता है। जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 1, 10, 19 या फिर 28 को होता है, उनका मूलांक ...