नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- न्यूमेरेलॉजी यानी कि अंकज्योतिष के हिसाब से हर व्यक्ति का स्वभाव काफी अलग होता है। लोगों का स्वभाव का अंदाजा उनके मूलांक से लगाया जा सकता है। किसी व्यक्ति की जन्म की तारीखों के योग को ही मूलांक कहा जाता है। अगर किसी का जन्म 2, 11, 20 या फिर 29 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 2 होगा। वहीं जिसका जन्म किसी भी महीने की 6, 15 और 24 को हुआ है तो उसका मूलांक 6 होगा। अंकशास्त्र के हिसाब से कई मूलांक ऐसे हैं जिनकी पार्टनर से खूब बनती है लेकिन 2 मूलांक ऐसे हैं जो पार्टनर पर जान छिड़कते हैं और स्वभाव से बेहद ही रोमांटिक भी होते हैं।पार्टनर से नहीं बर्दाश्त होती है दूरी शास्त्र के हिसाब से इन दोनों मूलांक का स्वभाव प्यार के मामले में एक सा होता है। ये दोनों मूलांक 2 और 6 ही है। ये दोनों ही मूलांक अपने आप में बेहद ही खास हैं। इ...