नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- Loyal Partner Numerology: न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति की जन्मतिथि के आधार पर उसके बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। देखा जाए तो आम तौर पर कुंडली के आधार पर ही किसी व्यक्ति की पर्सनैलिटी और स्वभाव का आंकलन किया जा सकता है लेकिन काफी हद तक मूलांक की मदद से भी सारी चीज समझी जा सकती है। बता दें कि मूलांक किसी भी इंसान के जन्मतिथि का ही योग होता है। जैसे अगर किसी का जन्म 28 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1 होगा। यहां पर 8 और 2 को जोड़ने पर 10 आएगा और फिर इन अंकों को जोड़े पर 1 आएगा। ठीक ऐसे ही 17 तारीख को जन्मे किसी भी व्यक्ति का मूलांक 8 हो जाएगा। कुछ मूलांकों का स्वभाव मिला जुला भी होता है। आज बात करेंगे उन मूलांकों की जो अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार यानी लॉयल होते हैं।मूलांक 2 (Numerolog...