नई दिल्ली, जनवरी 22 -- कई बार ऐसा होता है ना कि दिल के बोझ को कम करने के लिए हम अपनी बातों को किसी के साथ शेयर करना चाहते हैं। ऐसे में हम चाहते हैं कि सामने वाला इंसान भरोसेमंद हो लेकिन कई बार हमसे पहचानने में गलती हो जाती है। अगर आपके साथ ऐसा होता है तो अगर आप मूलांक और न्यूमेरेलॉजी की दुनिया के बारे में थोड़ा सा भी जान लेंगे तो आपका भरोसा दोबारा कोई नहीं तोड़ पाएगा। न्यूमेरेलॉजी यानी अंकशास्त्र में मूलांक (जन्मतिथि का योग) के हिसाब से आप किसी के भी स्वभाव और हिडेन थॉट्स को समझ सकते हैं। आज बात करेंगे उन लोगों की जिन पर आंख मूंदकर भरोसा कर सकते हैं और दिल खोलकर अपने सीक्रेट्स शेयर किए जा सकते हैं।सीक्रेट कीपर होते हैं ये लोग न्यूमेरेलॉजी के अनुसार कुल ऐसे 3 मूलांक हैं जिन पर आंख मूंदकर भरोसा किया जा सकता है। इस लिस्ट में मूलांक 2, 3 और 6...